अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

 निरोगी काया अभियान के अंतर्गत असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग हेतु आज कलेक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। जिसमें कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण जय प्रकाश चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डायबिटीज, हाईपरटेशन की जाँच एवं कैंसर के लक्षणों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में कुल 156 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जाँच की गई।


इस दौरान डायबिटीज के 17 एवं हाईपरटेशन के 25 नवीन मरीज मिलें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि डायबिटीज, हाईपरटेशन एवं कैंसर जैसे अंसचारी रोग के मरीजों की संख्या में शनै-शनै वृद्धि हो रही है। इन बीमारियों की समय पर पहचान कर समुचित उपचार लेकर स्वस्थ्य जीवन जिया जा सकता हैं। इसी के दृष्टिगत विभाग द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर क्रियाशील किये गये हैं। आयोजित शिविर में चिकित्सकों द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ई.सी.जी. द्वारा मरीजों की जाँच की गई हैं। जो नवीन मरीज मिले है उन्हें चिकित्सकों द्वारा दवाईयों एवं नियमित फालोअप की सलाह दी गई है।


Popular posts
कोरोना / जिला प्रशासन का होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता
मप्र में 21 दिन लॉकडाउन का दूसरा दिन / दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए, बालाघाट में बाहर घूमने पर 4 लोगों पर केस; बैतूल में कोरोना को हराने के लिए महुआ पूजा जा रहा
भोपाल में कोरोना / अब तक 92 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई
कोरोना / जिला प्रशासन का होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता
अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण