कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने लंबित रहने पर राजस्व प्रकरणों के नाराजगी व्यक्त की एवं निराकरण के लिए सभी एडीएम को डेस्क निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सीमांकन के मामलों में प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट सौंपने को कहा। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करें। जिनका संतुष्टि लेवल शून्य आ रहा है उन सभी को नोटिस जारी किए जाएं। समीक्षा के दौरान कलेक्टर पिथोड़े ने सभी पुराने जाति प्रमाण पत्रों का डिजिटल प्रमाण पत्र में बदलने के लिए कहा। सभी स्कूल एवं कॉलेजों में संबंधित विभागों द्वारा प्रचार-प्रसार किऐ जाने संबंधी निर्देश भी दिए। डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए चल रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि भोपाल के सभी वार्डों में फॉगिंग एवं दवा छिड़काव एवं धुआं के कार्य को निरंतर जारी रखे। खाली प्लाटों में जलभराव को लेकर फाईन की कार्यवाही की जाएं। सीएमएचओ ने बताया कि डेंगू को लेकर महिला बाल विकास, होमयोपैथिक आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं जो कि सभी वार्डों में केम्प लगाकर डेंगू एवं मलेरिया की जाँच कर रहे। टी एल बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सचान, श्रीमति वंदना शर्मा, एस डी एम और अन्य विभागों के अधिकरी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देश असंचारी तनाव, ब्लड प्रेशर, हाइपर टेंशन जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग हेतु निरोगी काया अभियान अंतर्गत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में केम्प लगाया गया जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हेल्थ चेकअप किया गया। |
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए एसडीएम निरीक्षण करें – कलेक्टर