80 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े पंडितजी, बोले- मुख्यमंत्री से कराओ बात, अफसरों ने समझाया तो पकड़ लिए कान



पानी की टंकी पर चढ़े हुए पंडितजी, अधिकारियों ने जब उनसे नीचे उतरने कहा तो उन्होंने कान पकड़ लिए।





शिवपुरी। पिछोर स्थित भौंती में एक पंडितजी जिला प्रशासन के काम करने से दुखी होकर टंकी पर चढ़ कूदने की धमकी दे रहे हैं। पंडितजी की मांग है कि जब उनसे मुख्यमंत्री बात करेंगे तभी वे नीचे उतरेंगे। मौके पर मौजूद अधिकारी जब उन्हें समझाइश देने लगे तो पंडितजी ने अपनी बात कहने के बाद कान पकड़ लिए और कूदने की धमकी देने लगे। फिलहाल टंकी के नीचे लोगों की भीड़ लगी हुई है।


जानकारी के अनुसार पंडित राजेंद्र दुबे ने 3 दिसंबर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए एक आवेदन दिया था। जिले के समस्त जिम्मेदार अफसरों को आवेदन देने के बाद उनसे पावती भी ली। आवेदन में अंतिम लाइन में लिखा था कि अगर उनकी समस्या का निदान 8 दिसंबर तक नहीं हुआ तो वे 9 दिसंबर को टंकी से कूद आत्महत्या कर लेंगे। लेकिन उस समय उनकी इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। 


अपने किए हुए वादे के अनुसार पंडितजी टंकी पर चढ़ गए। जैसे ही पुलिस और प्रशासन को पंडितजी के टंकी पर चढ़े होने की बात मालूम चली। सभी टंकी के पास पहुंच गए। उन्होंने पंडितजी से नीचे उतरकर बात करने कहा। अधिकारियों की बात सुनने के बाद पंडितजी ने कहा कि उनके दिए हुए आवेदन पर सभी अफसरों के हस्ताक्षर हैं। अब उन्हें कोई बात नहीं करनी, मुख्यमंत्री से बात कराओ। 


पंडितजी ने तीन दिसंबर को जो आवेदन दिया था उसकी फोटो कॉपी भी उन्होंने टंकी से नीचे फेंकी हैं, जिस पर लिखा है कि सरकार बदल गई, लेकिन तरीके नहीं बदले। हर विभाग में रिश्वत अभी भी ली जा रही है। मैंने सीएम के नाम यह आवेदन जनसुनवाई में अधिकारियों को दिया था। फिलहाल पंडितजी टंकी पर ही बैठे हुए हैं। 



Popular posts
कोरोना / जिला प्रशासन का होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता
मप्र में 21 दिन लॉकडाउन का दूसरा दिन / दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए, बालाघाट में बाहर घूमने पर 4 लोगों पर केस; बैतूल में कोरोना को हराने के लिए महुआ पूजा जा रहा
भोपाल में कोरोना / अब तक 92 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई
कोरोना / जिला प्रशासन का होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता
अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण