सिविल लाइन तिराहे पर गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक की एक महिला आरक्षक को दिनदहाड़े अगवा करने की कोशिश यातायात पुलिस की सक्रियता के कारण ही नाकाम हो गई। पुलिस ने महिला आरक्षक को अगवा करने, छेडख़ानी करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा- 366, 354, 353 और 186 के तहत बोलेरो नंबर एमपी -19 सीबी 3971 के चालक शैलेन्द्र प्रताप सिंह पिता श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन के कोठी तिराहे पर गुरुवार को ट्रैफिक की महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा ड्यूटी पर तैनात थीं।
दोपहर सवा 2 बजे के करीब एक तेज रफ्तार बोलेरो का ड्राइवर शैलेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचा और बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर दी। जब महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा ने बोलेरो सड़क किनारे पार्क करने को कहा तो आरोपी ड्राइवर ने महिला आरक्षक की कलाई पकड़ी और खींच कर गाड़ी के अंदर कर लिया। इतना ही नहीं आरोपी महिला आरक्षक को अगवा करके कोठी की तरफ भागा। आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था। गनीमत थी कि शराब के नशे में धुत्त आरोपी के चंगुल में फंसी महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा के पास वायरलेस सेट था, उसने सेट से ही मामले की खबर यातायात की थाना प्रभारी वर्षा सोनकर और सीएसपी विजय प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को दी। खबर मिलते ही पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
दिनदहाड़े ट्रैफिक पुलिस की महिला आरक्षक को किया अगवा -आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो जब्त